टीम इंडिया और सक्रिय घरेलू क्रिकेट से दूर चल रहे यूसुफ पठान के लिए मंगलवार का दिन बुरी और अच्छी दोनों ही खबर लेकर आया. बहरहाल बीसीसीआई ने उनके आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ कर दिया.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और सक्रिय घरेलू क्रिकेट से दूर चल रहे यूसुफ पठान के लिए मंगलवार का दिन बुरी और अच्छी दोनों ही खबर लेकर आया. पहली खबर उनके लिए सुबह-सुबह आयी, जब उन्हें यह खबर मिली कि बीसीसीआई ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर उन्हें जारी घरेलू सत्र के आगे के मैचों में टीम में न चुनने को कहा है. वजह यह रही कि यूसुफ पिछले साल हुए डोप टेस्ट में फेल हो गए. लेकिन कुछ ही घंटे बाद उनके लिए अच्छी खबर आई और बीसीसीआई ने उन्हें बहुत ही बड़ी राहत प्रदान की. बोर्ड ने ऐसा फैसला लिया, जो उन्हें फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहना सकता है.
पहले बात बुरी खबर की कर लेते हैं. बता दें कि यूसुफ पठान ने पिछले घरेलू सत्र में बड़ौदा रणजी टीम के लिए केवल एक ही मैच खेला था. दरअसल यूसुफ ने ब्रोजिट नाम की दवा का सेवन किया था. इस दवा में प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल होता है. किसी भी खिलाड़ी को यह दवा लेने के लिए पहले से ही अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन दवा लेने से पहले न तो यूसुफ पठान ने ही इजाजत ली और न ही बड़ौदा टीम के डॉक्टर ने. नतीजा यह रहा कि यूसुफ डोप टेस्ट में फेल हो गए. डोप टेस्ट का रिजल्ट पॉजेटिव आते ही बीसीसीआई ने बड़ौदा एसोसिएशन को जारी सत्र के लिए यूसुफ को टीम में न चुनने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद ही उनके अगले कुछ महीने बाद आईपीएल और आगे टीम इंडिया में खेलने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.
पहले बात बुरी खबर की कर लेते हैं. बता दें कि यूसुफ पठान ने पिछले घरेलू सत्र में बड़ौदा रणजी टीम के लिए केवल एक ही मैच खेला था. दरअसल यूसुफ ने ब्रोजिट नाम की दवा का सेवन किया था. इस दवा में प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल होता है. किसी भी खिलाड़ी को यह दवा लेने के लिए पहले से ही अनुमति लेनी पड़ती है. लेकिन दवा लेने से पहले न तो यूसुफ पठान ने ही इजाजत ली और न ही बड़ौदा टीम के डॉक्टर ने. नतीजा यह रहा कि यूसुफ डोप टेस्ट में फेल हो गए. डोप टेस्ट का रिजल्ट पॉजेटिव आते ही बीसीसीआई ने बड़ौदा एसोसिएशन को जारी सत्र के लिए यूसुफ को टीम में न चुनने का फरमान जारी कर दिया. इसके बाद ही उनके अगले कुछ महीने बाद आईपीएल और आगे टीम इंडिया में खेलने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.
Our motto is to empower Indian population with timely medical emergency care with latest technology innovation. We offer real-time ambulance booking service
with live location-based tracking service to improve Emergency Patient Care & Transportation.If Your Family Member In Emergency Then You Want Ambulance Download Our App https://play.google.com/store/apps/details?id=com.meddcoambulance.com.user
If You Want Health Related Joint Our Website https://www.meddco.com/