चाहे कोई भी सीजन हो भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या हमेशा ही कितनी ज्यादा होती है ये तो आपको पता होगा। लेकिन यात्रियों के बोझ से एक डिब्बा ही बैठ जाए ये शायद ही आपने सुना हो
ठीक ऐसा ही कुछ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ। जब नई दिल्ली से पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में इतने यात्री सवार हो गए कि ट्रेन का एक डिब्बा ही बैठ गया।
खराब हालात देखते हुए रेलवे के मैकेनिकल विभाग ने ट्रेन को चलाने की मंजूरी ही नहीं दी। इसके बाद यात्रियों को जबरन उतारकर जांच की गई फिर करीब 1 घंटे 50 मिनट की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर मंगलवार को जब संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस चलने को तैयार थी तो यात्रियों से सभी डिब्बे खचाखच भर गए थे। ट्रेन के दिल्ली से रवाना होने का समय शाम 5:25 बजे था। उससे कुछ समय पहले रेलकर्मियों की निगाह जनरल श्रैणी वाले डिब्बे पर पड़ी जो यात्रियों के अतिरिक्त बोझ तले दब गया था।
यह सूचना तत्काल रूप से वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद वो सब तुरंत मौके पर पहुंचे। फिर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्यिमों को बुलाकर पहले डिब्बा खाली कराया गया। फिर उसकी जांच कर ठीक किया गया। तब जाकर शाम 7:15 ट्रेन को रवाना किया गया।
रेलवे के मैकेनिकल विभाग का कहना था कि अगर ट्रेन वैसे ही चलने की अनुमति दे दी जाती तो वह पटरी पर से उतर भी सकती थी। यही वजह थी कि उसे रोककर पहले ठीक किया गया फिर रवाना किया गया।
I Like Your Articles If You Want Joint More Health Related Join Our website https://meddco.com/