हर सीजन के कुछ मैचों में RCB ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. दरअसल आरसीबी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस कलर की जर्सी पहनकर आती है. यही वजह है कि टीम पेड़ और पर्यावरण का प्रतीक ग्रीन कलर पहनकर मैदान पर खेलने उतरती है और इस सीजन में ऐसा पहली बार हो रहा है.
फैंस से पेड़ लगाने की अपील
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता के RR के कप्तान अंजिक्य रहाणे को टॉस के वक्त पौधा भी भेंट किया. आरसीबी साल 2011 से ही अपने ‘गो ग्रीन’ इनिशिएटिव के तहत ऐसा करती आ रही है. यह दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरूक करने की एक पहल है. आरसीबी लगातार लोगों से पेड़ लगाने की अपील करती रही है. टीम के खिलाड़ियों ने कई बार फैंस से कहा है कि वो बसों के जरिए आएं ताकि ईंधन की बचत हो सके. मैदान पर फैंस भी आज रेड की बजाय ग्रीन कलर के झंडों में टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
साइकिल से स्टेडियम पहुंचे थे खिलाड़ी
आईपीएल के एक सीजन में तो आरसीबी के खिलाड़ी साइकिल से स्टेडियम पहुंचे थे, जबकि फैंस के स्टेडियम पहुंचने के लिए सीएनजी रिक्शों का इंतजाम किया गया था. विराट की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में पहले जैसी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है फिर भी टीम को अभी कई और मैच खेलने हैं, जहां वापसी की पूरी उम्मीद की जा सकती है.
I Like Your Articles If You Want Joint More Health Related Join Our website https://meddco.com/