हमारे देश के केरल में कोत्तानकुलांगरा देवी मंदिर नाम के एक मंदिर है। इस मंदिर की प्रथा है कि कोई भी पुरुष इस मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता। इस मंदिर में सिर्फ महिलाएं ही पूजा कर सकती हैं।
मजे की बात ये है कि अगर कोई पुरुष इस मंदिर में प्रवेश या फिर पूजा करना चाहता हो तो उसे औरत बनना पड़ता है। मतलब कि उसे औरतों की तरह सजना पड़ता है। इस देवी मंदिर में हर साल चाम्याविलक्कू त्यौहार मनाया जाता है जिसमें लाखों पुरुष भक्त औरतों की तरह सजके आते हैं।
इतिहास की माने तो जब कुछ चरवाहों ने इस मूर्ति को पहली बार देखा तो उन्होंने महिलाओं के कपड़े पहनकर पत्थर पर फूल चढ़ाए थे, जिसके बाद उस पत्थर से दिव्य शक्ति निकलने लगी। इसके बाद मंदिर बनवाया गया। एक मान्यता यह भी है कि कुछ लोग पत्थर पर नारियल फोड़ रहे थे और इसी दौरान पत्थर से खून निकलने लगा, जिसके बाद से यहां कि पूजा होने लगी। खेर इतिहास तो इतिहास ही है। हमें गर्व करना चाहिए कि हमारे देश में ऐसा अजीब मंदिर भी है।