केरल के कथित लव जिहाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज हदिया की पेशी हुई है. अखिला अशोकन से हदिया बनने के मामले में उसने जज से कहा कि वह अपनी आजादी चाहती है. उसका पति उसकी देखभाल करने में सक्षम है. पति के साथ रखकर वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है. उसके पिता और NIA ने भी कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है.
सुप्रीम कोर्ट में हदिया ने कहा कि वह अपनी आजादी चाहती है. कोर्ट ने उससे पूछा, ‘क्या आप राज्य सरकार के खर्चे पर पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं? आपके सपने क्या हैं?’ इस पर हदिया ने कहा, ‘मैं अपने पति से मिलना चाहती हूं. अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हूं, लेकिन राज्य सरकार के खर्चे पर नहीं. मेरा पति मेरी देखभाल करने में सक्षम है.’
हदिया का बयान सुप्रीम कोर्ट में दर्ज होने के बाद उसे पेरेंटल कस्टडी से आजाद कर दिया गया. हदिया अपने कॉलेज जाएगी और अपनी पढ़ाई पूरी करेगी. उसके लिए कोई विशेष संरक्षक नहीं होगा. इससे पहले हदिया ने कोर्ट में कहा कि वह नहीं चाहती कि कोई उसका लोकल गार्जियन बने. पिछले 11 महीने उसे गैरकानूनी ढंग से कस्टडी में रखा गया है.
हदिया के कथित पति शफीन जहां का कोर्ट में पक्ष रखने आए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह सांप्रदायिक बहस से दुखी हैं. क्या हिन्दू और मुस्लिम के बीच होने वाली शादी की जांच इस तरह कराई जाएगी. कोर्ट को हदिया की बात सुननी और समझनी चाहिए. उसकी इच्छानुसार उसे जीने का अधिकार देना चाहिए.
कोर्ट ने पिछली सुनवाई के वक्त कहा था कि इस मामले की सुनवाई से पहले अदालत संबंधित महिला से उसका पक्ष जानना चाहेगी कि क्या उसने अपनी सहमति से धर्म परिवर्तन और निकाह किया था. अशोकन ने कोर्ट से कहा था कि अखिला का पति शफीन कट्टर मानसिकता का है. उसके आतंकवादी संगठन से रिश्ते हैं. उसने लव जिहाद किया है.

आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अखिला अपने पिता केएम अशोकन की इकलौती बेटी है. 12वीं पास करते ही उसने अगस्त 2010 में तमिलनाडु के सेलम में सिवराज होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया. अखिला के बैच में 26 बच्चे थे. सबसे अच्छी दोस्ती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात जसीला अबुबकर से हुई.
दाखिले के बाद बढ़ी थी दिलचस्पी
जसीला की बहन फसीना भी इसी इंस्टीट्यूट में दूसरा कोर्स कर रही थी. उसी दौरान अखिला रूम मेट जसीला और फसीना के करीब आ गई. वहां अखिला का इस्लाम की तरफ आकर्षण बढ़ने लगा. इस्लाम धर्म की तरफ इतना झुकाव देखते हुए जसीला ने अखिला की मुलाकात अपने पिता परायिल अबुबकर से करवाई. अखिला ने उनसे इस्लाम बातें की थीं.
इस्लाम धर्म के प्रति बढ़ा आकर्षण
इसी दौरान सोशल मीडिया पर अखिला की जान पहचान एक महिला शेरिन शहाना और उसके पति फजल मुस्तफा से हुई. वह दोनों पति-पत्नी से काफी मिलने लगी. उसी बीच अखिला ने इस्लाम धर्म में जाने की मांग रखी. दोनों ने अखिला को एक इस्लामी शहादत कलमा पढ़वा दिया. कुछ दिनों बाद अखिला के परिवार को इस बात की खबर हुई.
ऐसे हुआ धर्म परिवर्तन का खुलासा
एक दिन अखिला के दादा की मौत के बाद घर में पूजा की जा रही थी. अखिला ने वहां बैठने से इंकार कर दिया. घरवालों के पूछने उसने बताया कि वह इस्लाम धर्म अपना चुकी है. कुछ समय बाद वह अपने सेलम स्थित कॉलेज जाने के बहाने घर से चली गई. कॉलेज न जाकर जसीला के घर पहुंची. उसने जसीला से इस्लामिक पढ़ाई करने की इच्छा जताई.
अखिला से बदलकर हदिया रखा नाम
जसीला के पिता अबुबकर ने उसका एडमिशन एक इस्लाम सभा में करवाया. वहां उसका नाम अखिला से बदलकर हदिया रखा गया. अखिला एक मरकजुल हिदया सत्या सारणी नामक मुस्लिम संस्था से मिली. यह संस्था केरल के मलप्पुरम जिले में है. सत्य सारणी के जरिए अखिला एक सैनबा नामक महिला से मिली. वह पीएफआई पार्टी की अध्यक्ष थी.
बेटी को बहकाने का लगाया आरोप
सैनबा ने अखिला से हदिया के नाम पर बने एक प्रमाणपत्र पर साइन कराए. जनवरी 2016 में अखिला ने अपने पिता को पत्र लिखकर कानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन करने की बात बताई. इसके बाद उसके पिता ने कोर्ट में याचिका दायर करके अबुबकर पर उनकी बेटी को बहकाने का आरोप लगाया. कोर्ट ने अखिला को सत्य शरणी से इस्लाम पढ़ने की इजाजत दी.
SC ने NIA को दिए जांच के आदेश
दिसंबर 2016 में उसकी शादी शैफीन जहां नामक शख्स से हो गई. वह मस्कट की एक कंपनी में मैनेजर था. 21 दिसंबर, 2016 को हादिया पति के साथ हाईकोर्ट के सामने आई. लेकिन कोर्ट ने उसे हॉस्टल भेज दिया. 24 मई, 2017 को हाईकोर्ट ने शादी खारिज कर दी. उसके पति ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए थे.
We conduct all kinds of Galas and Events. Grand Celebrations offers Banquet hall which is fully Air-conditioned applicable for Wedding purpose which participates Engagement, Shagun, Reception, Marriage and all Rights & Rituals of a Wedding.
Grand Hall is also accessible for Corporate Events encompasses AGM Meetings, Conferences, High teas, Product Launchings, Gallery and Exhibitions, Business Meets. Alongwith Wedding and Corporate Affairs, Grand Hall lay its grandeur on Cultural deeds too incorporating Birthday/Anniversary Celebrations, Cocktail Parties, DJ Nights, Music & Dance Shows, Ramp & fashion Shows, Festival Celebration, Kitty Parties, Workshops to name a few.